नई गाड़ी खरीदने से लुटेरों का हुआ खुलासा, बैरागढ़ में व्यापारी से लूटे थे ₹6 लाख, पैसों को डांसबार में उड़ाया

  • last year
भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बैरागढ़ में चलती गाड़ी से व्यापारी से लूटे गए ₹6 लाख की घटना का खुलासा कर दिया है। सभी आरोपियों ने लूट का पैसा डांस बार में लड़कियों पर और कीमती सामान में खरीदने उड़ा दिया।