अंगूठी खरीदने के बहाने उड़ाया कैश से भरा बैग

  • 4 years ago
अमेठी मुसाफिरखाना कस्बा स्थित गल्लामंडी में सुनील अग्रहरि के मकान में जगदीश विश्वकर्मा की सर्राफे की दुकान है । शुक्रवार की दोपहर बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। एक युवक ने सर्राफ से अंगूठी दिखाने को कहा, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट कर दुकान के बाहर इंतजार करता रहा। शातिर युवक ने अंगूठी खरीदकर कुछ रुपये दुकानदार को दिए। इसी दौरान दुकानदार बैग में रुपये रखने लगा वैसे ही युवक रुपये से भरे बैग छीनकर भाग निकले। इससे पहले कि शोर मचाने पर लोग इकठ्ठा होते, तब तक दोनों शातिर मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैग में करीब 65 हजार रुपये रखे थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी होने पर सीओ संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने घटना स्थल का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने कहा कि इस सम्बंध में तहरीर प्राप्त हो गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Recommended