Himachal के पांगी में हिमस्‍खलन, दे गांवों का किलाड़ से कटा संपर्क

  • last year
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी के आसल नाला में हिमस्‍खलन से मिंधल पंचायत के दो गांव दड़वास और मिंधल का संपर्क किलाड़ मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है। गुरुवार सुबह 11:00 बजे अचानक आसन नाले में बड़ी मात्रा में हिमस्‍खलन हुआ। हिमस्‍खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को नाले की और न जाने के लिए कहा। हालांकि हिमस्‍खलन से किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।

Recommended