देश में पुरानी पेंशन लागू करने का मुद्दा गर्माता जा रहा है...लेकिन पुरानी पेंशन योजना भाजपा के लिए गले की फांस बनते जा रहा है..क्योंकि देश में ओपीएस को बहाल करना, समय की मांग बनती जा रही है...तो वहीं हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के राज्य सरकार के फैसले से कर्मचारी गदगद हैं...प्रदेशभर में जगह-जगह कर्मचारी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का आभार जता रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने मिठाई भी बांटी. कर्मचारियों ने सुक्खू सरकार के खूब जयकारे लगाए.
#himachalpradesh
#ops #amarujalanews #sukhvindersinghsukhu
#himachalpradesh
#ops #amarujalanews #sukhvindersinghsukhu
Category
🗞
News