शिवराज सिंह चौहान के अपमान पर खामोश रही पूरी बीजेपी, क्या राजपूत वोट्स गंवाने का है डर?

  • last year
दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग देखकर बिफरने वाले बीजेपी नेताओं के मुंह पर लगता है ताला लटक गया है। जो मंत्री से लेकर नेता तक दीपिका की बिकनी के रंग के लिए फिक्रमंद थे। प्रदेश के वो मंत्री और नेता उस वक्त पूरी तरह से खामोश नजर आए, जब कुछ लोग उनके मुखिया के लिए सरेआम बेशर्मी भरे अल्फाज में नारे लगा रहे थे। इस घटना पर शिवराज ने भी सबके सामने खुलकर अपनी व्यथा जाहिर की क्या पता ये व्यथा उन अजनबी के लिए थी या फिर सत्ता के शिखर पर यूं अकेले पड़ जाने की।

Recommended