Former Minister Mangeram Rathi Son committed suicide|Inld Nafe Singh Rathi समेत 6 पर केस दर्ज|Crime

  • last year
#Bahadurgarh #JagdishRathiSuicide #NafesinghRathi
बहादुरगढ़ में पूर्व मंत्री स्व. मांगेराम राठी के पुत्र जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक नफे सिंह राठी समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जगदीश के बेटे गौरव की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि जमीनी विवाद के कारण आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दे रहे थे। इसी वजह से 26 दिसंबर को उसने एक आडियो बनाकर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप लगाए थे।

Recommended