अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षण वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने वितरण किये कम्बल

  • last year
अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षण वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने वितरण किये कम्बल




बस्ती/वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने वितरण किये हजारों से ज्यादा कम्बल और दिन भर चलता रहा भिन्न स्थानों पर अभियान इनदिनों पड़ रही भीषण ठंडी को देखते हुए प्रति वर्ष की तरह इस वषोॅ भी नि शुल्क वितरण किये। कम्बल जिले में गरीबों असहाय लोगों और राहगीरों को भीषण ठंडा से बचाने के लिए अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षण वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने अपने सहयोगी के साथ निकले और जहाँ पर भी लोग ठिठुरती ठंडी में कांपते दिखे तो वही पर अपने वहनो को रोक कर उन्होंने अपने हाथों से कम्बल ओढ़कर आशीर्वाद लिया। वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है और सक्षम लोगों को आगे आकर हर गरीब की आवाज बनना चाहिए। और उनकी मदद करनी चाहिए। जिससे हर गरीबों को न्याय मिल सके । ठंड में पत्रकार कुलदीप कुमार पटवा का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए । जिससे लोगों को काफी मदद मिलती है।जिस तरह उमाशंकर पटवा ने गरीब शोषित वंचित असहाय पीड़ित व्यक्ति की आवाज उठाने का काम, और मदद करने का काम करते हैं। उमाशंकर पटवा करते हैं। इस लिये,वो समाजसेवी कहलाते हैं।आये दिन वो कहीं न कहीं समाज सेवा के रुप में निशुल्क निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं।उमाशंकर पटवा ने राहगीरों एवं गरीब असहाय को कंबल वितरित किए और उन्होंने राहगीरों का कहना है। कि उमाशंकर पटवा ने इसभीषण सर्दी में ठंडी में बहुत बड़ी राहत प्रदान की और उन्होंने कोरोना।काल में भी काफी लोगों की सेवा की जिले केअलावा भी। बस्ती शहर के कटेश्वर पार्क स्टेशन रोड नारंग रोड, कुसम्हा, मुंडेरवा, अहरा, बूंदी ,भिटहवा, बेलहरा, पतिला,बेलघाट निजी आवाज सहित भिन्न स्थानों पर एक हजार से अधिक वितरित किये कम्बल समाजसेवी उमाशंकर पटवा के साथ कृपा शंकर पटवा, जयस पटवा ,आलोक पटवा, राधेश्याम देववंशी पटवा, मनोज कुमार, हनुमान चौधरी, राधेश्याम कसौधन, संजय ति्पाठी, रानी चौधरी रामगोपाल कसौधन, राजकुमार पटेल, श्रीराम चौधरी, विजय बहदुर चौधरी, राजेश अग्रहरि, अशोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।

Recommended