स्व. राम प्रसाद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर कम्बल वितरण का किया गया आयोजन

  • last year
स्वा. राम प्रसाद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर कम्बल वितरण का किया गया आयोजन
_________________________
*श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि रहें विधायक विनोद सिंह*
_________________________
सुल्तानपुर| जिले के ग्राम सभा रामापुर में समाजसेवी विश्वनाथ यादव के द्वारा स्व. राम प्रसाद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एंव कंबल वितरण का आयोजन किया गया । समाजसेवी विश्वनाथ यादव ने बताया की पिता स्व. राम प्रसाद यादव के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनकी याद में गरीब एंव असहाय लोगों को बढ़ते ठंड के चलते एक छोटी सी भेट पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह के हाथों दी गयी । कम्बल वितरण समारोह व श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री यादव को याद करते हुए समाजसेवी विश्वनाथ यादव ने कहा पिता जी का सपना था कि गरीब एंव असहाय लोगों की मदद की जाए जिससे उनके चेहरे पर भी खुशहाली देखी जा सके ।कंबल वितरण समारोह में पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह,राम आधार यादव ,काशी प्रसाद एंव भारत यादव ,किसान मोर्चा अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ,श्याम बहादुर पाडें ,राजेश पाडें ,जिला पंचायत सदस्य हंसराज यादव , प्रधान राम सुन्दर, बीडीसी अनिल मौर्य, अजमल ,मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,महेश यादव , सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें ।जिसमें
शोभावती ,अनारा ,बुधई ,तेजबहादुर ,उर्मिला ,विशकुमारी ,क्रांति देवी ,छेदी सहित सैकड़ों पात्र लोगों को कम्बल वितरण किया गया ।

Recommended