Prayagraj News: रथारूढ़ होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान वेणी माधव, रास्ते भर की गई पुष्पवर्षा

  • last year
तीर्थराज के नगर देवता भगवान वेणी माधव शुक्रवार को रथारूढ़ होकर भ्रमण पर निकले। भगवान की इस नगर भ्रमण यात्रा में संतों-भक्तों का कारवां निकल पड़ा। रास्ते में कई जगह पुष्पवर्षा हुई और आरती उतारी गई। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा दारागंज स्थित वेणी माधव मंदिर से निकलकर शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी। रास्ते में लोगों ने वेणी माधव की आरती उतारी और छतों पर से पुष्पवर्षा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। हर वर्ष पौष पूर्णिमा को वेणी माधव रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं।