तोमर-सिंधिया की गुटबाजी में उलझे शिवराज सिंह चौहान! दूसरे अंचलों का भी बुरा हाल, अपनों से कैसे जीतेगी बीजेपी?

  • last year
शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया, जब इन तीन आला नेताओं के बीच का मनमुटाव ही खुलकर नजर आने लगेगा तो बाकी पार्टी का क्या हाल होगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए किसी विरोधी दल की जरूरत नहीं है। इस बार खुद बीजेपी के नेता ही अपनी पार्टी की परेशानी का कारण बनते दिखाई दे रहे हैं। माइक्रोप्लानिंग कर चुनाव जीतने के लिए मशहूर बीजेपी के पास फिलहाल अपने ही कुछ नेताओं से निपटने की कोई प्लानिंग नजर नहीं आ रही है।