रीवा में गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कंप्यूटर ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़, CMO से भी की अभद्रता

  • last year
रीवा की गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष और बीजेपी नेता अर्चना सिंह की अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में अर्चना सिंह एक कंप्यूटर ऑपरेटर को थप्पड़ मारते नजर आ रही हैं वहीं मौके पर मौजूद सीएमओ के साथ अभद्रता भी की। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने 10 सालों से पदस्थ 18 आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना कारण 30 अक्टूबर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके विरोध में विपक्ष के पार्षदों और दूसरे कर्मचारियों ने नगर परिषद गेट की तालाबंदी कर दी। इसी को लेकर अर्चना सिंह भड़क गईं।