Partapur: सामान चोरी का किया विरोध तो लाठी डंडो से की व्यक्ति की पिटाई, वीडियो वायरल

  • last year
Partapur: इंद्रापुरम कालोनी स्थित 69 फुटा रोड पर एक दबंग युवक ने एक अधेड पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। तहरीर दी गई है। कुंडा बस्ती निवासी हरपाल पुत्र रामपाल 60 फुटा रोड पर दुकान से सामान ले रहा था। तभी इंद्रापुरम कालोनी निवासी राहुल पुत्र शिवकुमार ने हरपाल के बैग से सामान चोरी कर लिया। हरपाल ने इसका विरोध किया तो राहुल ने उसपर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। हरपाल के हाथ की हडडी टूट गई,कई जगह चोट आई हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर डाक्टरी जांच करायी है।

Recommended