An Industrialist Of Panipat Received Threatening Letter|उद्योगपति को कूरियर से मिला धमकी भरा पत्र

  • last year
#Panipat #ReceivedThreatening
पानीपत में एक उद्योगपति को बदमाश ने कूरियर से धमकी भरा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। कहा गया है कि उसे 7 दिन के भीतर जीप में जान से मार देंगे। धमकी भरा पत्र अंग्रेजी मे है। पत्र मिलने के बाद से ही उद्यमी और उसका परिवार भयभीत है। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ IPC की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।