Bharat Jodo Yatra:Rahul की Yatra में Modi-Modi के लगे नारे, Rahul ने बुलाया तो भाग गए समर्थक

  • 2 years ago
Madhya Pradesh में Bharat Jodo Yatra के छठे दिन सैकड़ों पदयात्रियों का कारवां राहुल गांधी की अगुवाई में इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ रहा है...ऐसे में बीच में कुछ ऐसा हुआ कि यात्रा कुछ देर के लिए रूक गई और वो इसलिए क्योंकि राहुल गांधी और उनके नेता सांवेर की ओर जाते समय जैसे ही मार्डन चौराहे के पास पहुंचे...तभी बीच में दो युवक जोर-जोर से जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे...युवकों के जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाते वक्त यात्रा कुछ देर के लिए रुक गई.
#bharatjodoyatra #madhyapradesh #rahulgandhi

Recommended