राहुल गांधी के आरएसएस पर दिए बयान पर भड़की बीजेपी, विधायक बोले वह पप्पू कहलाने लायक ही है

  • 2 years ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस को अंग्रेजों का साथी बताने पर सियासी पारा हाई हो गया है... राहुल गांधी ने कहा था कि अंग्रेजों ने टंट्या मामा को फांसी पर चढ़ाया और आरएसएस की विचारधारा ने अंग्रेजों की मदद की... राहुल गांधी के बयान पर खंडवा जिले की पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने पलटवार करते हुए कहा- हम तुमको इसीलिए पप्पू कहते हैं, तुम वास्तव में पप्पू कहलाने लायक हो....

Recommended