हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के चलते पार्टी प्रत्याशी, कार्यकर्ता और नेता जीत और हार का गणित हल करते रहे। जैसे-जैसे मतदान की प्रतिशतता बढ़ती गई। चाय के ढाबों, चौराहों और घरों में बैठे कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में अपनी अपनी सरकार बनाते और बिगाड़ते रहे...लोगों की भी सोशल मीडिया पर नजर रही और वे चुनाव आयोग से आए आंकड़ों का भी पल-पल का अपडेट लेते रहे। #himachalelection2022 #himachalpradesh
Be the first to comment