Bharat Jodo Yatra: सिर पर पगड़ी, बगल में तलवार, Rahul Gandhi का नया लुक फिर हो गया वायरल

  • 2 years ago
#rahulgandhi #congress #bharatjodoyatra
Bharat Jodo Yatra: सिर पर पगड़ी, बगल में तलवार, Rahul Gandhi का नया लुक फिर हो गया वायरल। राहुल गांधी मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले गुरुद्वारा पहुंचे। गुरु नानक जयंती पर वह नांदेड़ जिले के गुरुद्वारा यादगार बाबा जोरावर सिंह फतेज सिंह जी पहुंचे और प्रार्थना की। इस दौरान राहुल गांधी सिखों के पारंपरिक लिबास में नजर आए। इस दौरान राहुल गांधी ने केसरिया पगड़ी भी पहनी।