Bihar News: गोपालगंज और मोकामा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। वोटिंग 3 नवंबर को होनी है। इसे लेकर शुक्रवार को आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गोपालगंज पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोलने के साथ ही AIMIM को भी निशाने पर लिया। ओवैसी की AIMIM पार्टी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह बीजेपी की बी पार्टी है।
#biharnews #biharnews #aimim #owaisi #tejasvi_yadav #tejasviyadav
#biharnews #biharnews #aimim #owaisi #tejasvi_yadav #tejasviyadav
Category
🗞
News