Air Bus Project: Maharashtra को 1.72 Lakh Crore का झटका, भड़के Uddhav गुट के Subhash Desai | Gujarat

  • 2 years ago
हाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को डेढ़ महीने में दूसरा झटका लगा है। पिछले महीने 1.5 लाख करोड़ रुपये का वेदांत-फॉक्सकॉन (Vedanta Foxconn) प्रोजेक्ट उसके हाथ से निकल गया था। अब 22,000 करोड़ रुपये का टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट (Tata-Airbus project) भी महाराष्ट्र के हाथ से निकल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इस प्लांट में सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने 2021 में 21,935 करोड़ रुपये की डील की थी। इसके लिए टाटा की अगुवाई वाला एक कंसोर्टियम वडोदरा में प्लांट लगा रहा है। एयरफोर्स को 56 ऐसे एयरक्राफ्ट देने के लिए टाटा ने एयरबस डिफेंस एंड प्रोजेक्ट के साथ हाथ मिलाया है। ये विमान पुराने पड़ चुके एवरो विमानों की जगह लेंगे।

#SubhashDesai #Tata #AirBus #Maharashtra #UddhavThackeray #Shivsena #Gujarat #AdityaThackeray #BJP #Vedanta #Foxconn #HWNews