varanasi: छठ पूजा की व्रतियों के लिए परेशानी बनी गंगा घाटों की गंदगी

  • 2 years ago
बिहार और पुर्वांचल यूपी में प्रचलित छठ पूजा की तैयारियां जोरों शोरो से शुरू हो गई है। सरकारें घाटों को साफ सुथरा करवाना शुरू कर दी है। लेकिन यूपी के वाराणसी में घाटों की गंदगी सभी व्रतियों को परेशानी में डाल रही हैं। आपको बता दे कि दशाश्वमेध, अस्सी समते कई घाटों पर दलदल और कीचड़ पसरा हुआ है। ऐसे में दो दिन से कम समय में गंगा घाटों की सफाई नगर निगम प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। 28 अक्टूबर को से शुरू होने वाली छठ पूजा के लिए वाराणसी की घाटों पर काफी भीड़ जमा होती है। लेकिन इस बार घाटों पर गंदगी प्रशासन और सरकार की पोल खोल रहे हैं।
#chathpuja #varanasighat #upnews