Lucknow : दो गुटों मे वर्चस्व को लेकर हुआ पथराव और फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, पुलिस बल तैनात

  • 2 years ago
लखनऊ मडिय़ांव के फैजुल्लागंज मे मंगलवार शाम दो पक्षों में को लेकर मारपीट के बाद पथराव हो गया। चीखपुकार सुनकर इलाके के लोग के जुट गये। एक पक्ष का युवक फायरिंग करते हुए भाग निकला। फायरिंग में छर्रे लगने से तीन युवक घायल हो गए। वहीं, फायरिंग और पथराव से इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दिया गया है...

#lucknownews #firing #threepeopleinjured

Recommended