सीएम भूपेश बघेल ने निभाई सोंटा प्रहार की परंपरा, हाथों पर खाई मार; देखें वीडियो

  • 2 years ago
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परंपरागत तरीक़े से होने वाले गौरी गौरा पूजा में शामिल होने जंजगिरी और कुम्हारी पहुँचे। लोक मान्यता है कि इस पूजा के दौरान सोंटे का प्रहार झेलने से अनिष्ट टलते हैं। मुख्यमंत्री बघेल हर साल इस परंपरागत तरीक़े में शामिल होते हैं। सीएम बघेल आज शाम दिल्ली रवाना हो रहे हैं।