गोरखपुर में घटने लगा सरयू का जलस्तर

  • 2 years ago
अब तक की बाढ़ के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए जनपद में तबाही मचाने वाली सरयू नदी का जलस्तर नीचे आने लगा है। बीते 24 घंटे में गोला क्षेत्र में इसका पानी 40 सेमी कम हुआ। जबकि राप्ती नदी स्थिर हो गई है। हालांकि इन सबके बावजूद बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों संख्या बढ़कर 285 हो गई है। 135 गांव मैरुंड हो गए हैं। सिंचाई विभाग के अभियंताओं के मुताबिक राप्ती नदी का पानी थोड़ा बढ़ सकता है। लेकिन, जिस तरह से सरयू का पानी घट रहा है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि राप्ती भी एक से दो दिन में नीचे आने लगेगी।