Mythological History : असीम आस्था के केन्द्र हैं खाटू श्याम बाबा,जानिये पूरा पौराणिक इतिहास #shyambaba #khatushyam #shyamchamatkar #bhaktikishakti #voiceofbharat राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर, भारत में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।हिन्दू धर्म के अनुसार खाटू श्याम को कलयुग में कृष्ण का अवतार माना जाता है।बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से है। ये पांडुपुत्र भीम के पोते थे। ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम की शक्तियों और क्षमता से खुश होकर श्री कृष्ण ने इन्हें कलयुग में अपने नाम से पूजने का वरदान दे डाला था
Be the first to comment