Lucknow : सावधान यात्रा उत्तरप्रदेश से होते हुए पटना में होगी समाप्त | Op Rajbhar #SBSP #oprajbhar #Lucknow #uttarpradesh #akhileshyadav #voiceofbharat जातिवार जनगणना की मांग उठाते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर सोमवार को सावधान यात्रा की शुरुवात की. इस यात्रा को हरी झंडी सपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्क रोड स्थित विधायक निवास से दिखाई. आपको बता दें कि सावधान यात्रा उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिलों से गुजरते हुए एक माह बाद 27 अक्टूबर को बिहार के पटना तक जाएगी.
Be the first to comment