Bharat Jodo Yatra : वह लम्हा जिसके लिए Rahul हजार मील चलने को हैं तैयार

  • 2 years ago
#rahulgandhi #bharatjodoyatra #kerla
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का केरल में आज 29 सितंबर को 19 वां दिन है और आज राहुल गांधी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ वायनाड पहुंच गये हैं. वायनाड राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यहां से राहुल गांधी 2019 में सांसद चुने गये थे. वही राहुल गांधी की इस पद यात्रा के दौरान उनको आम लोगों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है

Recommended