#kathuanews #jmmunews #bijalivibhag जम्मू-कश्मीर में माफी योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में बिलों का भुगतान करना होगा। योजना के तहत उपभोक्ताओं का ब्याज माफ किया जाएगा और उन्हे बाकी बिल जमा करना होगा। इसे लेकर बुधवार को जम्मू संभाग के कठुआ में बिजली विभाग ने वार्ड 12 में बैठक की और लोगों को इस योजना के बारे में बताया।