Ghazipur News: घोसी सांसद अतुल राय की संपत्ति हुई कुर्क | UP News

  • 2 years ago
#gazipurnews #ghosimp #atulrai

मऊ जनपद के घोसी सांसद अतुल राय की करीब 1. 48 हेक्टेयर भूमि वाराणसी से आई पुलिस टीम ने रविवार को कुर्क कर ली। इस भूमि की सर्किल रेट करीब 58 लाख 13 हजार 800 बताई जा रही है। जबकि बाजार मूल्य के मुताबिक इसका आकंलन नहीं किया गया है।
सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में वाराणसी के भेलूपुर में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे की विवेचना लंका थाने द्वारा की जा रही हैं।

Recommended