Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/30/2022
महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर देव स्थान के इस क्षेत्र में गन्ने का रस कोल्हू की तरह बैल जोतकर निकाला जाता है जिस तरह से तेल निकाला जाता आया है। यहां बैल की आंखों में पट्टी बंधी नहीं होती तथा बैल को हांकने की भी जरूरत नहीं पड़ती..आवाज के साथ बैल रुकता है और आगे बढ़ता है।इस रस का स्वाद भी मशीन के द्वारा निकले रस से अलग ही लगता है।
अगर आपको यह वीडियो रोचक लगा हो तो फिर लाइक और शेयर करने में कंजूसी मत कीजिएगा।
अग्रिम आभार:संजय सनम(DIGITAL FIRST)

Recommended