मां तुझे प्रणाम : आगरा में अमर उजाला के वीरांगना सम्मान समारोह में वीर नारियों को किया गया सम्मानित

  • 2 years ago
अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत रविवार को आगरा के वजीरपुरा स्थित पीली कोठी में वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में 26 से अधिक वीर नारियों को सम्मानित किया गया। इनको मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण, जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी कमांडर प्रणय रावत, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह और उद्यमी पूरन डावर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Recommended