RATLAM: मध्यप्रदेश में लंपी की एंट्री, चार गांव में फैला वायरस

  • 2 years ago
Ratlam. राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में लंपी वायरस की एंट्री हो गई है...जिससे पशुपालकों दहशत में है...रतलाम के सेमलिया गांव में एक दर्जन से अधिक गायों को लंपी ने अपनी चपेट में ले लिया है...सेमलिया और बरबोदना सहित कुछ गांव से वायरल बीमारी के सामने आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग हाईअलर्ट पर है...इस वायरस के चलते गौवंश के शरीर पर छोटी छोटी गठाने हो गई है...कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम राजस्थान से सटा हुआ है...ऐसे में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #RatlamNews #LungiVirus #AnimalHusbandryDepartment #RedAlert #Cow