DELHI: केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- रोज हो रही लोकतंत्र की हत्या

  • 2 years ago
DELHI. कांग्रेस (Congress) आज देशभर में केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ प्रदर्शन (Exhibition) कर रही है...इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेस की... मीडिया से बात करने के दौरान वह अपने बाजू पर काली पट्टी बांधे थे....उन्होंने कहा मोदी सरकार ने 8 साल में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया....यहां रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है...देश में हर इंस्टीट्यूट में RSS का आदमी बैठा है... वह सरकार के कंट्रोल में है... जब हमारी सरकार होती थी तब इन्फ्रास्ट्रक्चर न्यूट्रल होता था... हम उसमें दखल नहीं देते थे.... आज यह सरकार के साथ है... कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां लगा दी जाती हैं....