GWALIOR: ||Dabra|| जनपद में इमरती देवी ने अपना अध्यक्ष बनवाया, हार के बाद फूटा बीजेपी प्रत्याशी का दर्द

  • 2 years ago
GWALIOR. डबरा (Dabra) में जनपद अध्यक्ष (Janpad President) पद को लेकर कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) नहीं, बीजेपी-बीजेपी आमने सामने हो गई...प्रदेश के दो दिग्गज नेता यहां पर आमने सामने थे...प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) और सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी (former Minister Imarti Devi) के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिला... लेकिन आखिर में पूर्व मंत्री इमरती देवी की कैंडिडेट प्रवेश मेहताब गुर्जर ने जीत हासिल की....और बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर तिवारी (BJP candidate Rameshwar Tiwari) को हार का सामना करना पड़ा... इसके बाद तिवारी का दर्द फूट पड़ा....उन्होंने कहा कि उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को काले झंडे दिखाने वाली उम्मीदवार जीत गई और जन्मजात बीजेपी का कार्यकर्ता हार गया...उधर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि जो प्रत्याशी जीते है वे बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं....उन्होंने जीत का श्रेय सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को दिया....लेकिन इस दौरान उन्होंने नरोत्तम मिश्रा का नाम नही लिया...