BHOPAL: क्यों और किसकी लापरवाही से टूटा कलियासोत नदी पर बना पुल? द सूत्र की पड़ताल

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए है.. नदी-नाले उफान पर है.. नदियों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.. लेकिन इस बारिश ने निर्माण कामों की पोल खोलकर रख दी है... भोपाल-मंडीदीप रोड पर समरधा के पास कलियासोत नदी पर बने पुल की मिट्‌टी धंस गई.. जिससे पुल का हिस्सा बह गया.. जबकि डेढ़ साल पहले ही 560 करोड़ रु. की लागत से बने हाईवे पर सीएसडी कंपनी ने ये पुल बनाया था.. इस मामले में इंजीनियर को नोटिस थमाया गया है वहीं निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.. लेकिन पुल टूटने से कई सवाल खड़े हुए है.. और इन सवालों को द सूत्र पहले ही उठा चुका था.. सरकार और जिम्मेदारों को आगाह कर चुका था लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और नतीजा.. भयानक लापरवाही..