MP: निकाय चुनाव का दूसरा चरण आज, रतलाम, देवास, रीवा, कटनी मुरैना निगम में वोटिंग जारी

  • 2 years ago
MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body Elections) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग (Voting) जारी है....इसमें पांच नगर निगम (Municipal Corporations) के महापौर के लिए मतदान हो रहा है...इन पांचों निगमों में रीवा (Rewa), कटनी (Katni), मुरैना (Morena), देवास (Dewas) और रतलाम (Ratlam) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी टक्कर है... इन सभी सीटों पर बीजेपी के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और कांग्रेस के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ (former CM Kamal Nath) ने प्रचार किया है...दूसरे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है....आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण में 3 लाख से ज्यादा वोटर पर्ची (Voter Slip) न मिलने की वजह से वोट नहीं डाल पाए थे....इसलिए दूसरे चरण के लिए पहले ही पूरी तैयारी करने का दावा है....इसके लिए 22 जिलों के कलेक्टरों ने दावा किया है कि बीते 6 दिन में 95% वोटरों के पास उन्होंने मतपर्ची पहुंचा दी हैं...इसके लिए पांचो नगर निगम के जिला निर्वाचन अधिकारियों (District Election Officer) ने भी इस बार सख्ती बरती है...