दीवार ढही, सड़क धंसी अब किले की नींव को खतरा

  • 2 years ago
सरकारी उदासीनता जूनागढ़ किले पर भारी पड़ सकती है। पिछले चार दिनों से गंदे नाले का पानी इस ऐतिहासिक धरोहर की नींव में चौबीस घंटे पहुंच रहा है। किले की खाई में भी रोज हजारों गैलन पानी पहुंचने से ढही दीवार के पास पानी भरने लगा है। यह पानी खाई की दीवार को भी कमजोर कर रहा है।