श्याम नगर के अयोध्या पथ पर सडक़ धंसी, आधा ट्रक समा गया

  • last year
राजधानी के श्याम नगर क्षेत्र में शनिवार को ट्रक के वजन से सडक़ धंस गई और आधा ट्रक समा गया। मौके पर 20 फीट का गड्ढा गया। गनीमत रही कि जब ट्रक गिरा, उस समय आस-पास कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Recommended