#Hisar #Khedar #PowerPlant #FarmerProtest Hisar के Khedar Power Plant की राख को लेकर हुए विवाद में एक Farmer Dharampal की मौत हुई। खेदड़ पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। राकेश टिकैत ने प्रशासन को चेतावनी दी कि बातचीत से मामला सुलझा लें तो ठीक है, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे।किसान जिस जगह धरना लगा लें तो वो धरना जल्दी खत्म नहीं होता। इसलिए प्रशासन स्थानीय किसानों की कमेटी से बातचीत करें।
Be the first to comment