Skip to playerSkip to main content
  • 3 years ago
himachal प्रदेश police Constable Recaruitment Exam रविवार सुबह प्रदेश भर में बनाए गए 81 परीक्षा केंद्रों पर हुई। दो बार रद्द होने के बाद इस बार cctv और jammer की कड़ी निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की गई। कांस्टेबलों के 1,334 पदों के लिए करीब 75,687 candidate परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थी दो घंटे पहले ही सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना शुरू हो गए थे। राहत की बात यह है कि hrtc buses में अभ्यर्थियों का किराया नहीं लेने का फैसला लिया गया है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की checking की गई। कई जगह अभ्यर्थियों के boots and jackets उतारकर चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिला।

Category

🗞
News

Recommended