फिर बढ़ रहे Corona के मामले,Delhi के इन छह जिलों में हालात चिंताजनक|Covid-19|

  • 2 years ago
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। दिल्ली के 11 में से 6 जिलों में संक्रमण दर 2 फीसदी के पार हो गई है। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 31 मई से छह जून तक के आंकड़ों से हुआ है। दक्षिणी और मध्य दिल्ली में सबसे अधिक मरीज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। यही वजह है कि ये दोनों जिले यलो जोन में पहुंच गए हैं।
#Coronavirus #Sarscov #covid19 #Covidupdate #amarujalanews

Recommended