भोपाल 28 मई। ईओडब्ल्यू,लोकायुक्त के खिलाफ जनहित में दायर हुई याचिका पर उच्च न्ययालय ने सुनवाई करते हुए सेडमैप के कार्यवाहक संचालक के पद पर अनुराधा सिंघाई की नियुक्ति को अपात्र माना है। बता दे विभाग में करोडों के घोटालें की जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमे हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र की स्टार्टअप पॉलिसी का लोकार्पण किया गया था।
Be the first to comment