पन्ना: खदान ने बदली किस्मत, महिला को मिला 2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा

  • 2 years ago
Panna. जिले की रतनगर्भा धरती से एक बार फिर महिला की किस्मत चमक गई। यहां इटवां कला निवासी चमेली रानी को 2.08 कैरेट (Carat) का बेशकीमती हीरा (Diamond) कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान से मिला है। जिसे महिला ने अपने पति के साथ हीरा कार्यालय (Diamond Office) में पहुंचकर जमा करवा दिया है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है। बेशकीमती हीरों के नाम से विश्व विख्यात हीरों की नगरी पन्ना (Panna) में कब किस की किस्मत रातों-रात बदल जाए इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है।

Recommended