Urfi Javed का Bikini के साथ Plastic Pant पहनना Troll, Fans ने उड़ाई खिल्ली WATCH VIDEO | Boldsky

  • 2 years ago
उर्फी जावेद अपने एक और अतरंगी आउटफिट के साथ हाजिर हो गई हैं. एक बार फिर ट्रोल्स को उन्हें भला-बुरा कहने का मौका मिल गया है. और एक बार फिर हम आपके लिए उनका लेटेस्ट वीडियो ले आए हैं. तो फिर से उर्फी के आउटफिट को देखकर हैरान होने और 'हाय ये क्या पहना है इसने' बोलने के लिए तैयार हो जाइए. कोई उर्फी जावेद का फैन हो या ना हो, लेकिन पैपराजी उनकी सबसे बड़ी फैन है. उर्फी जहां बुलाती हैं पैपराजी उनके पीछे-पीछे पहुंच जाती है. अगर आपने टॉम एंड जेरी कार्टून देखा है. तो आपको याद होगा कैसे जेरी चीज की महक सूंघते हुए मदहोशी में उड़ता हुआ उस तक पहुंच जाता था. बस लगता है कि फोटोग्राफर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है. प्लास्टिक की पन्नी पहने निकलीं उर्फी अब सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी जावेद का नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी किसी होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. अपनी लाइट पिंक बिकिनी पर उर्फी ने ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट्स पहनी हैं. इन पैंट्स को देखकर लगता है कि ये प्लास्टिक से बनी हैं. इस आउटफिट के साथ अपने हेयरस्टाइल को उर्फी ने वेट रखा है. ऊंची हील्स पहनी हैं जिनमें चलने में दिक्कत उन्हें हमेशा ही होती है.

#UrfiJavedPinkBikiniPlasticPants