यूपी बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया 'मुन्नाभाई', पुलिसकर्मी के छूने लगा पैर

  • 2 years ago
आगरा के श्री गिरंद सिंह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल के गणित की परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। उड़न दस्ते ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और पैर छूने लगा। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

जांच में पता चला कि आरोपी का नाम अजय है। वह राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है। वह छात्र सतीश कुमार मीणा की जगह परीक्षा देने आया था। उड़न दस्ते ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी के पैर छूने लगा। आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी गई है।

Recommended