#Jhajjar #Haryana #BeriMataMandir #MaaBhimeshwariTemple #Navratri Jhajjar के Beri क्षेत्र में बने Maa Bhimeshwari Devi Mandir में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। दिन में गर्मी की परवाह किए बगैर भी श्रद्धालु अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंच रहे है। कोविड के दो साल तक चले प्रतिबंधों के बाद पहली दफा ऐसा हो रहा है जब भीड़ के लिहाज से लोगों को पुराना माहौल देखने को मिला है। प्रशासन के स्तर पर लोगों को टोकन से प्रवेश दिया जा रहा है। सुबह 9 बजे तक 7400 से अधिक टोकन जारी हो चुके हैं। इन दिनों में मां के 24 घंटे दर्शन हो रहे हैं।