सागर में आधा दर्जन लोगों की रहस्यमयी मौत, अवैध शराब से मौत की आशंका

  • 2 years ago
सागर. मध्यप्रदेश में एक ओर पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंदी को लेकर लगातार हुंकार भर रही हैं, वहीं दूसरी ओर सागर में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामलों से उमा भारती के आंदोलन को बल मिल सकता है। पिछले दो महीने में सागर और आसपास के गांवों में 6 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से रहस्यमयी मौत हो गई। शराब इस कदर जहरीली थी कि पीने वालों को इलाज का मौका ही नहीं मिला। जहरीली शराब से मौतों के मामले में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट करके सवाल उठाए हैं।