The Kashmir Files: IAS नियाज खान के ट्वीट से गरमाई MP में राजनीति

  • 2 years ago
भोपाल. IAS नियाज खान फिरकापरस्ती फैला रहे हैं। ये आरोप शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas sarang) के है। IAS के खिलाफ कार्रवाई के लिए सारंग कार्मिक विभाग (GAD) को पत्र लिखेंगे। वहीं, खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने तो लैटर लिख भी दिया है। मालू ने सीधा UPSC, PMO, GAD से नियाज को बर्खास्त करने की मांग की है। इधर नियाज खान (IAS Niyaz khan) ने भी पलटवार किया है। आईएएस ने कहा कि ऐसे नफरत करने वालों की भाषा केवल उनकी निम्न गुणवत्ता वाली शिक्षा को दर्शाएगी।

दरअसल, नियाज खान के एक ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा था कि निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं। इस पर जवाब देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar sharma) ने कहा था कि मैं मध्यप्रदेश सरकार से भी आग्रह करता हूं कि इनके कथन पर स्पष्टीकरण लिया जाए और पूछा जाए कि देश में ऐसा कौन सा प्रांत है जहां मुसलमानों को मारा जा रहा है।