समझना जरूरी है: क्या आप भी N95 मास्क पहन रहे हैं? जानें वो असली है या नकली

  • 2 years ago
कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये वायरस को आपके शरीर में जाने से रोकता है। बाजार में कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के मास्क उपलब्ध है, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स N95 मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में दुकानों और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नकली N95 मास्क धड़ल्ले से बिक रहे हैं। लोगों को असली N95 के बदले में नकली मास्क बेचा जा रहा है। आपका N95 असली है या नकली ये आप खुद भी पहचान कर सकते हैं। 

Recommended