वाराणसी, 19 जनवरी: 'का बा' फेम लोक कवि और गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों यूपी चुनाव के बीच बनारस आई। बिहार के बाद अब यूपी में का-बा के चर्चित होने पर उन्होंने एक तरफ जहां सरकार से सवाल किए तो खुद को जनता की आवाज बताई। काशी आई नेहा से कुछ सवाल हुए जिसका जबाब होने अपने अंदाज में दिया। सबसे पहले नेहा ने यूपी में काम बा कि लाइनों का जिक्र करते हुए कहा 'बाबा का दरबार बा, खतम रोजगार बा, हाथरस क निर्णय जोहत लड़की क परिवार बा, ए बाबा का- बा । यूपी में का - बा ?
Be the first to comment