खबर कट टू कट के सुपर स्पेशल में आज आपको दिखाएंगे कैसे दुनिया पर दोबारा युद्ध के बादल मंडराने लगे हैं और इस बार बड़ी जंग के खतरे का अलार्म बजा है यूकरेन और रूस के बॉर्डर से...7 साल पहले रूस और यूकरेन के बीच एक खूनी जंग हो चुकी है...लेकिन लगता है कि यूकरेन को लेकर पुतिन का विस्तारवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है...रूस ने दोबारा यू्करेन पर अपनी नजरें तानी हैं...और इन करतूतों की वजह से पश्चिमी ताकतें रूस के आमने सामने आने की कगार पर खड़ी हैं...आखिर ऐसा क्या किया पुतिन के रूस ने कि महायुद्ध की आहट सुनाई आने लगी...और क्या है वो इलाका जिसपर टिकी है रूस की नजर...देखिए कट टू कट वर्ल्ड एक्सलूसिव रिपोर्ट में.. #KhabarCut2Cut #NewsNationTv #peenaztyagi
Be the first to comment